फोटो गैलरी

Hindi News38 कैदी गाजीपुर से सेंट्रल जेल भेजे गये

38 कैदी गाजीपुर से सेंट्रल जेल भेजे गये

स्थानीय जिला जेल में बंद 38 सजायाफ्ता कैदियों को गुरुवार को अचानक वाराणसी स्थित सेंट्रल जेल भेज दिया गया। जेल उच्चाधिकारियों के आदेश पर हुई कार्रवाई से सजायाफ्ता कैदियों में हड़कम्प मच गया। डिप्टी...

38 कैदी गाजीपुर से सेंट्रल जेल भेजे गये
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 03 Dec 2009 08:54 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय जिला जेल में बंद 38 सजायाफ्ता कैदियों को गुरुवार को अचानक वाराणसी स्थित सेंट्रल जेल भेज दिया गया। जेल उच्चाधिकारियों के आदेश पर हुई कार्रवाई से सजायाफ्ता कैदियों में हड़कम्प मच गया। डिप्टी जेलर एके मिश्र ने बताया कि एक-दो दिन के भीतर कुछ और सजायाफ्ता कैदियों को दूसरी जेलों में भेजा जाएगा।

जिला जेल में गुरुवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब यहां रह रहे सजायाफ्ता कैदियों को पता चला कि कई कैदियों का स्थानान्तरण सेंट्रल जेल वाराणसी कर दिया गया है। डिप्टी जेलर एके मिश्र ने स्थानान्तरण की सूची में शामिल 38 कैदियों को उनकी बैरकों से बाहर बुलाया।

इस दौरान जेल अधीक्षक व बड़ी संख्या में बंदीरक्षक मौजूद थे। नाम पुकार कर 38 कैदियों को जब जेल अधिकारियों ने यह बताया कि उनको सेंट्रल जेल वाराणसी भेजने का आदेश मिला है तो उनके होश उड़ गये। पूर्वाह्न् लगभग साढ़े 11 बजे पुलिस लाइन से फोर्स आयी और वज्र वाहन से 38 कैदियों को लेकर वाराणसी चली गयी।

अचानक हुई इस कार्रवाई से यहां रहने वाले अन्य सजायाफ्ता कैदियों में खलबली मच गयी। डिप्टी जेलर ने बताया कि  उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि अभी कई अन्य सजायाफ्ता कैदियों का जेल स्थानान्तरण किया जाएगा। इसकी सूची तैयार की जा रही है। एक-दो दिन के भीतर कार्रवाई भी हो जाएगी।
स्थानान्तरित कैदियों की सूची

देवमुनी, विजेन्द्रनाथ राय, इकबाल खां, सुरेश, बलवंत सिंह, राजेश तिवारी, दशरथ यादव, सुरेन्द्र राय, कैलाश यादव, दिग्विजय सिंह, रामजी राय, रामेश्वर राय, मंटू तिवारी, राधेश्याम यादव, वीरेन्द्र यादव, लल्लन चौरसिया, उपेन्द्र राजभर, रमेश यादव, रत्नेश, चन्द्रबली, रमाशंकर, रामबली, कृष्णकांत राय, मोहन, आशिफा खां, योगेश यादव, उमेश यादव, बिन्दु यादव, अजीत राय, शिवनाथ, पिंटू उर्फ अमरेन्द्र, खेदारू यादव, सच्चिदानन्द, मोहन वर्मा, महान सिंह, कलीम और अरुण राय।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें