वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में ट्रक छुड़वाने के लिए साढ़े आठ हजार रुपए घूस मांग रहे दलाल को बुधवार शाम पुलिस ने धर दबोचा। उसके कब्जे से ट्रक चालक के कागजात बरामद हुए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक ट्रक चालक ट्रक लेकर दिल्ली से जमशेदपुर जा रहा था। रामनगर के डाफी बाईपास पर ट्रक को संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया। इस बीच एक दलाल ने चालक को साढ़े आठ हजार रुपए ट्रक छुड़ाने के लिए मांगे। दलाल ने चालक को पैसा देने के लिए एसबीआई बैंक का अपना खाता नंबर दिया।
चालक ने ट्रक के मालिक से टेलीफोन से बातचीत की और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दलाल को कागजात के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।