फोटो गैलरी

Hindi Newsआयुर्विज्ञान के यूरो-सर्जरी विभाग में आग लगी

आयुर्विज्ञान के यूरो-सर्जरी विभाग में आग लगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के यूरो सर्जरी विभाग में गुरुवार को आग लग गई। इस संस्थान में पिछले माह भी आग लगी थी। एसजीपीजाईआई के...

आयुर्विज्ञान के यूरो-सर्जरी विभाग में आग लगी
एजेंसीThu, 03 Dec 2009 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के यूरो सर्जरी विभाग में गुरुवार को आग लग गई। इस संस्थान में पिछले माह भी आग लगी थी।

एसजीपीजाईआई के सूत्रों ने यहां बताया कि संस्थान की पहली मंजिल पर यूरो सर्जरी विभाग है। गुरुवार को उसमें अचानक आग लग गई। आग लगने से मरीजों और उनके तीमारदारों में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि यह आग शॉट-सर्किट से लगी थी। आग लगने के साथ ही संस्थान की बिजली बंद कर दी गई। धुंआ न भर पाए इसके लिए विभाग के शीशे को भी तोड़ दिए गए। बिजली आपूर्ति बंद करने से लिफ्ट भी बंद हो गई और मरीजों को सीढियों से नीचे लाना पड़ा।

खबर मिलने तक अग्निशमन की गाडियां आग बुझाने में लगी थीं। आयुर्विज्ञान संस्थान में पिछले माह भी आग लगने की घटना हो चुकी है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें