फोटो गैलरी

Hindi News उत्पाद पुलिस की टीम पर रोड़ेबाजी

उत्पाद पुलिस की टीम पर रोड़ेबाजी

सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रंगारहाट मुहल्ले में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। छापेमारी टीम पर अवैध शराब के धंधेबाज के समर्थकों ने जमकर रोड़ेबाजी की। रोड़ेबाजी...

 उत्पाद पुलिस की टीम पर रोड़ेबाजी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रंगारहाट मुहल्ले में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। छापेमारी टीम पर अवैध शराब के धंधेबाज के समर्थकों ने जमकर रोड़ेबाजी की। रोड़ेबाजी में उत्पाद विभाग का जवान नीलाधर पासवान व दो अन्य महिलाएं जख्मी हो गयीं। विभाग के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बताया जाता है कि रविवार की देर संध्या उत्पाद पुलिस की टीम श्रृंगारहाट के अशोक शर्मा के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 22 लीटर अवैध स्पिरिट के साथ धंधेबाज अशोक शर्मा को धर दबोचा गया।ड्ढr ड्ढr कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौतड्ढr पातेपुर (नि.सं.)। पातेपुर थाने से 12 किलोमीटर दूर मौदह चतुर गांव में रविवार को लगभग 1.30 बजे दिन में कुएं में गिरकर दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में 8 बच्चे घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब 15-20 की संख्या में बच्चे कुएं के ऊपर रखे छप्पर पर बैठकर चौपरहा कार्यक्रम देख रहे थे। अचानक छप्पर के धंस जाने से सभी बच्चे कुएं में गिर पड़े जिनमें दो की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में अन्य बच्चों को निकाल लिया। कुआं पांच वर्षो से उपयोग में नहीं आ रहा था। मृतकों में गांव के जगन्नाथ सिंह की 11 वर्षीया पुत्री रूबन कुमारी तथा प्रमोद सिंह का छह वर्षीय पुत्र अमन कुमार शामिल हैं। अन्य घायलों का इलाज अलग-अलग निजी क्लीनिकों में कराया जा रहा है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें