उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव इन्दु कुमार पाण्डेय ने बुधवार को स्वैच्छिक सेवानिवत्ति योजना (वीआरएस) के तहत सेवानिवत्ति ले ली। सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पाण्डेय ने वीआरएस के लिए गत दिनों आवेदन किया था।
प्रवक्ता के अनुसार पाण्डेय के स्थान पर राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव एनएस नपलच्याल को नया
मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि नये मुख्य सचिव ने अपना कार्यभार बुधवार से ग्रहण कर लिया।