फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली राष्ट्रमंडल खेल में फिजी को नो एंट्री

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल में फिजी को नो एंट्री

'कामनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग' (चोगम) के तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन के बाद राष्ट्रमंडल सचिवालय से जारी एक बयान के अनुसार फिजी के एथलीट अगले वर्ष नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में...

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल में फिजी को नो एंट्री
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 02 Dec 2009 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

'कामनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग' (चोगम) के तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन के बाद राष्ट्रमंडल सचिवालय से जारी एक बयान के अनुसार फिजी के एथलीट अगले वर्ष नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

चोगम की 27 से 29 नवंबर की बैठक के दौरान लिए गए फैसलों में से यह एक है। सचिवालय के बयान में कहा गया कि राष्ट्रमंडल देशों के नेता फिजी की बिगड़ती स्थिति, मानवाधिकारों पर प्रतिबंधों और अंतरिम सरकार द्वारा चुनावों में विलंब किए जाने के प्रति चिंतित हैं।

फिजी के स्वयंभू नेता फ्रैंक बेनीमरामा के वर्ष 2010 में चुनाव करवाने से इनकार करने के बाद उसे राष्ट्रमंडल देशों से निष्कासित कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें