उत्तर प्रदेश के बरेली में एक टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के लिए आई अभिनेत्री से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक पुलिस हेड कांस्टेबल के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुम्बई के बांद्रा इलाके में रहने वाली अभिनेत्री उर्वशी एक टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के सिलसिले में यहां आई हैं। पिछले एक हफ्ते से होटल में ठहरी इस अभिनेत्री के कमरे में रविवार की देर रात स्पेशल ऑपरेशन गुप (एसओजी) में तैनात हेड कांस्टेबल राजीव चौहान खुद को अपराध शाखा का पुलिस अधीक्षक बता कर घुसा और अभिनेत्री से छेड़छाड़ की।
अभिनेत्री ने घटना की शिकायत पुलिस उप महानिरीक्षक दीपेश जुनेजा से की और अपने लिए सुरक्षा की मांग की। जुनेजा के निर्देश पर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया है। राजीव चौहान घटना के बाद से सरकारी पिस्टल जमा किए बिना फरार है।