अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नई रणनीति के तहत अफगानिस्तान में 30,000 और सैनिकों को भेजने की मंजूरी दी है। इतने ही सैनिकों की वापसी जुलाई 2011 में शुरू होगी।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने के आग्रह के साथ बताया कि जुलाई 2011 में सैनिकों की वापसी जमीनी वास्तविकताओं के आधार पर तय होगी।
उम्मीद है कि 30,000 नए सैनिकों की तैनाती इस वर्ष की गर्मियों तक पूरी हो जाएगी।