फोटो गैलरी

Hindi Newsसेल आन को मिली आईएमईआई रजिस्ट्रेशन कराने की फ्रेंचाइजी

सेल आन को मिली आईएमईआई रजिस्ट्रेशन कराने की फ्रेंचाइजी

बिना आईएमईआई नंबर के मोबाइल वालों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं। अब ऐसे उपभोक्ता सिर्फ 200 रुपये खर्च कर मोबाइल में ऐसा सॉफ्टवेयर अपडेट करा सकेंगे, जिसमें उन्हें रजिस्टर्ड आईएमईआई नंबर मिल...

सेल आन को मिली आईएमईआई रजिस्ट्रेशन कराने की फ्रेंचाइजी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 01 Dec 2009 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बिना आईएमईआई नंबर के मोबाइल वालों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं। अब ऐसे उपभोक्ता सिर्फ 200 रुपये खर्च कर मोबाइल में ऐसा सॉफ्टवेयर अपडेट करा सकेंगे, जिसमें उन्हें रजिस्टर्ड आईएमईआई नंबर मिल सकेगा। कुमाऊं में फिलहाल दिल्ली की कंपनी ने टेढ़ी पुलिया स्थित सेल आन कम्यूनिकेशन को आईएमईआई रजिस्ट्रेशन की पहली फ्रेंचाइजी दे दी है।

मंगलवार सुबह से ही नवाबी रोड वासी जीत सिंह, नैनीताल रोड निवासी अरविंदर, भवाली के विजय सिंह और छड़ायल निवासी कमान का बिना आईएमईआई नंबर वाला चाइनीज सेट बंद हो गया। हालांकि मोबाइल कंपनियां पहले भी कई बार बिना आईएमईआई नंबर के फोन बंद करने की घोषणाएं कर चुकी हैं। लेकिन हर बार किन्हीं कारणों से अंतिम तिथि बढ़ा दी जाती थी। लेकिन इस दफा ऐसा नहीं हुआ।

यहां बता दें कुमाऊं में वर्तमान में करीब 30 हजार से अधिक उपभोक्ता चाइनीज मोबाइल का प्रयोग करते हैं। इनमें अधिकांश बिना आईएमईआई नंबर के हैं। लेकिन अब ये बंद पड़े मोबाइल सेट दोबारा चालू हो सकेंगे। इसके लिए एक निजी कंपनी ने ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जिसके जरिए मोबाइल में आईएमईआई नंबर डाला जा सकता है। इसके लिए दिल्ली में पाल एंड पाल कंपनी को नार्थ जोन की जिम्मेदारी दी है।

जबकि हल्द्वानी में टेढ़ी पुलिया के सेल आन कम्यूनिकेशन के हरविंदर सिंह भाटिया ने पहली फ्रेंचाइजी पाने में सफलता पायी है। बकौल हरविंदर कंपनी की तरफ से उन्हें रजिस्टर्ड सॉफ्टवेयर की सुविधा मिल गई है। इसकी मदद से बंद पड़े बिना आईएमईआई नंबर के मोबाइल सेट दोबारा चालू हो सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं से एक फोटो, आईडी प्रूफ और एक दिन का समय लिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें