फोटो गैलरी

Hindi Newsसेरेना पर पौने दो लाख डॉलर का जुर्माना

सेरेना पर पौने दो लाख डॉलर का जुर्माना

विश्व की नंबर एक खिलाडी अमेरिका की सेरेना विलियम्स पर यूएस ओपन के दौरान अपशब्द कहने और दुर्व्यवहार करने के लिए 175,000 डालर का जुर्माना किया गया है। इसके साथ ही उन्हें दो वर्ष के प्रोबेशन पर भी रख...

सेरेना पर पौने दो लाख डॉलर का जुर्माना
एजेंसीTue, 01 Dec 2009 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व की नंबर एक खिलाडी अमेरिका की सेरेना विलियम्स पर यूएस ओपन के दौरान अपशब्द कहने और दुर्व्यवहार करने के लिए 175,000 डालर का जुर्माना किया गया है। इसके साथ ही उन्हें दो वर्ष के प्रोबेशन पर भी रख दिया गया है।
 
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि यदि सेरेना अगले दो वर्षों में किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट में ऐसा बडा अपराध करती है तो उन्हें 2010-2011 या 2012 के यूएस ओपन से निलंबित कर दिया जाएगा। यदि 2011 तक वह ऐसा कोई अपराध नहीं करती है तो उनका जुर्माना घटाकर 82,500 डालर कर दिया जाएगा।
 
सेरेना ने सितंबर में यूएस ओपन में किम क्लिसटर्स के खिलाफ अपने सेमीफाइनल में यह दुर्व्यवहार किया था। सेरेना मैच में 4-6, 5-6, 15-30 से पिछडी हुई थी। बेसलाइन लाइंसवुमैन के सेरेना की दूसरी सर्विस पर फुट फाल्ट कहने पर अमेरिकी खिलाडी ने उन्हें केवल अपशब्द कहे थे बल्कि अपना रैकेट भी लाइंसवुमैन की दिशा में लहराया था।

सेरेना को इस मैच में पहले ही अपना रैकेट पटकने के लिए चेतावनी मिल चुकी थी। सेरेना को दूसरे उल्लघंन पर अंक पेनल्टी दी गई और इसके साथ ही वह मैच 4-6, 5-7 से हार गई।
 
आयोजकों ने उस समय सेरेना पर 10,500 डालर का जुर्माना किया था। सेरेना के 1,75,000 डालर के जुर्माने में पहले किया गया 10,500 डालर का जुर्माना भी शामिल है।
ग्यारह बार की ग्रैंड स्लेम चैम्पियन सेरेना ने घटना के दिन अपने व्यवहार को लेकर माफी मांगी थी। लेकिन उन्होंने लाइन जज से सीधे माफी मांगने से इनकार कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें