पिछले साल सितंबर में एक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण शुरू होने के सात दिन बाद ही बंद हो गई महा मशीन या लार्ज हैड्रोन कोलाइडर (एलएचसी) दोबारा चालू हो गई है।
यूरोपियन आर्गनाइजेशन फार न्यूक्लियर रिसर्च (सीईआरएन) द्वारा विकसित दुनिया की सबसे बड़ी मशीन ने दोबारा काम करना शुरू कर दिया। 27 किलोमीटर लंबी सुरंग में बनी इस मशीन में एक टन हीलियम के रिसाव के कारण गड़बड़ी पैदा हो गई थी जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया था।
सीईआरएन के महानिदेशक रोल्फ हायर ने कहा कि एलएचसी में किरणों को घूमते देखना कितना अच्छा लग रहा है। संगठन के संचार निदेशक ने कहा कि किसी की कल्पना से भी कहीं तेज यह सब हुआ। जब कुछ बेहद सुचारू रूप से हुआ। बीबीसी के अनुसार, एलएचसी वैसी ही परिस्थितियों का निर्माण करेगा जैसी परिस्थितियां प्रोटोन कणों के एक दूसरे से टकराने के बाद महाविस्फोट के चलते बनी थी।