फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स में एक प्रतिशत की वृद्धि, 17,000 के ऊपर बंद

सेंसेक्स में एक प्रतिशत की वृद्धि, 17,000 के ऊपर बंद

पूरी दुनिया में अर्थव्यवस्था और शेयर बाजारों की अनिश्चित स्थिति के कारण देश के शेयर बाजारों के प्रमुख शेयर सूचकांक इस कारोबारी सप्ताह महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के लिए संघर्ष करते रहे। बंबई स्टॉक...

सेंसेक्स में एक प्रतिशत की वृद्धि, 17,000 के ऊपर बंद
एजेंसीSat, 21 Nov 2009 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

पूरी दुनिया में अर्थव्यवस्था और शेयर बाजारों की अनिश्चित स्थिति के कारण देश के शेयर बाजारों के प्रमुख शेयर सूचकांक इस कारोबारी सप्ताह महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के लिए संघर्ष करते रहे।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'सेंसेक्स' 173.02 अंकों या 1.03 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शुक्रवार को 17,021.85 पर बंद हुआ। पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स 16,848.83 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'निफ्टी' भी पिछले सप्ताह की तुलना में 1.07 प्रतिशत या 53.5 अंकों की वृद्धि के साथ 5,052.45 पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप 0.73 प्रतिशत और स्मालकैप 1.593 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बंद हुए।

बुधवार को बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स 51.87 अंक और निफ्टी 0.15 अंक नीचे गिरकर बंद हुए। गुरुवार को भी मुनाफा वसूली जारी रहने से सेंसेक्स 213.13 अंक या 1.25 प्रतिशत गिरकर 16,785.65 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 1.3 प्रतिशत गिरकर 4,989 पर बंद हुआ।

बहरहाल शुक्रवार को सेंसेक्स 236.2 अंक या 1.41 प्रतिशत ऊपर 17,021.85 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 1.27 प्रतिशत ऊपर जाकर 5,052.45 पर बंद हुआ।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार इस सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 46.12 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयरों की खरीद की। सेंसेक्स में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज करने वालों में टाटा स्टील (6.2 प्रतिशत),रिलायंस कैपिटल(5.1 प्रतिशत), हीरो होंडा (4.6 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (4.4 प्रतिशत) और एसीसी (3.7 प्रतिशत) शामिल हैं।

जिन कंपनियों के शेयर मूल्यों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई, उनमें रिलायंस इंफ्रास्ट्रर (4.9 प्रतिशत), भारती एयरटेल (4.4 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (1.3 प्रतिशत), ओएनजीसी (1.3 प्रतिशत) और टाटा पावर (0.7 प्रतिशत) शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें