फोटो गैलरी

Hindi Newsरैनबैक्सी ने अमेरिका से वापस मंगाई त्वचा रोग की दवाएं

रैनबैक्सी ने अमेरिका से वापस मंगाई त्वचा रोग की दवाएं

रैनबैक्सी लैबोरेटरीज ने त्वचा संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली कैप्सूल सोट्रेट आइसोट्रेटिनाइन के 4,348 डिब्बों की एक खेप अमेरिकी बाजार से वापस मंगाई है। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक खाद्य एवं...

रैनबैक्सी ने अमेरिका से वापस मंगाई त्वचा रोग की दवाएं
एजेंसीSat, 21 Nov 2009 01:36 PM
ऐप पर पढ़ें

रैनबैक्सी लैबोरेटरीज ने त्वचा संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली कैप्सूल सोट्रेट आइसोट्रेटिनाइन के 4,348 डिब्बों की एक खेप अमेरिकी बाजार से वापस मंगाई है।

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रैनबैक्सी ने अपनी अमेरिकी अनुषंगी रैनबैक्सी लैबोरेटरीज इंक के जरिए 40 मिग्रा के सोट्रेट आइसोट्रेटिनाइन कैप्सूल की खेप वापस मंगाने के लिए पूरे बाजार में सूचना जारी की है।

कंपनी द्वारा इन दवाओं को वापस मंगाए जाने की प्रमुख वजह वे रपटें हैं जिनमें सुझाव दिया गया कि कंपनी के इस उत्पाद की शुद्धता निर्धारित जीवनकाल में घट सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें