फोटो गैलरी

Hindi Newsलूट का विरोध करने पर व्यापारी की हत्या

लूट का विरोध करने पर व्यापारी की हत्या

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सिगरा इलाके में व्यापारी घनश्याम दास अपने एक साथी के साथ...

लूट का विरोध करने पर व्यापारी की हत्या
एजेंसीSat, 21 Nov 2009 11:35 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि सिगरा इलाके में व्यापारी घनश्याम दास अपने एक साथी के साथ व्यापारियों से वसूले गए करीब पांच लाख रुपए जमा करने के लिए बैंक जा रहे थे। तभी लल्लापुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और रुपयों से भराबैग छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने घनश्याम दास को गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि व्यापारी के पास से एक लाख 42 रुपए मिले हैं। बदमाश लूट में सफल नहीं हो सके। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें