फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स पहुंचा 17000 के पार

सेंसेक्स पहुंचा 17000 के पार

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को बढ़त का रुख देखा गया। संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 236.20 अंक की बढ़त के साथ 17021.85 पर बंद...

सेंसेक्स पहुंचा 17000 के पार
एजेंसीFri, 20 Nov 2009 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को बढ़त का रुख देखा गया। संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 236.20 अंक की बढ़त के साथ 17021.85 पर बंद हुआ।

इसी तरह निफ्टी सूचकांक पांच हजार के आंकड़े को पार करते हुए 63.45 अंकों की बढ़त के साथ 5052.45 पर बंद हुआ। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.90 अंकों की गिरावट के साथ 16772.75 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 0.25 अंक की मामूली गिरावट 4988.75 पर खुला।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 69.02 अंक चढ़कर 6465.61 पर और स्मॉलकैप 32.53 अंक बढ़कर 7527.32 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 17041.79 के उच्चतम और 16635.75 के न्यूनतम स्तर को छुआ। निफ्टी ने 5063.30 के उच्चतम और 4932.80 के न्यूनतम स्तर तक कारोबार किया।

बीएसई के कुल 13 सेक्टरों में से 12 में तेजी जबकि एक में गिरावट दर्ज की गई। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.95 प्रतिशत की तेजी जबकि उपभोक्ता वस्तु सेक्टर के शेयरों में 1.35 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई में कारोबार का रुख सकारात्मक रहा और 1452 शेयरों में तेजी जबकि 1240 में गिरावट दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें