फोटो गैलरी

Hindi Newsयूनीसेफ ने यूपी पुलिस को बच्चों के प्रति संवेदनशील पाया

यूनीसेफ ने यूपी पुलिस को बच्चों के प्रति संवेदनशील पाया

यूनीसेफ ने बच्चों के मददगार के लिए यूपी पुलिस की भूमिका की सराहना की है। एडीजी एके जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बालक बालिका व किशोरों के...

यूनीसेफ ने यूपी पुलिस को बच्चों के प्रति संवेदनशील पाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 19 Nov 2009 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

यूनीसेफ ने बच्चों के मददगार के लिए यूपी पुलिस की भूमिका की सराहना की है। एडीजी एके जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बालक बालिका व किशोरों के प्रति संवेदनशीलता अपनाई जाए। उनका किसी तरह का शोषण संज्ञेय अपराध है। उनकी गिरफ्तारी की सूचना हर हाल में उनके माता पिता व संरक्षक को दी जाए।

उन्हें हथकड़ी न पहनाई जाए न ही उन्हें लॉक अप में बंद किया जाए। उनकी गरिमा के विपरीत कोई सूचना मीडिया को न दी जाए। श्री जैन ने कहा कि यूपी पुलिस ने 2008 से सितम्बर 2009 के बीच बाल मित्र के रूप में कई सराहनीय काम किए। इसमें करीब एक हजार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। करीब चार हजार खोए बच्चों को घर पहुँचाया गया। 200 लावारिस बच्चों को बाल सुधार गृह भेजा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें