फोटो गैलरी

Hindi Newsलखनऊ से आया आदेश, जल्दी खाली करिए गोदाम

लखनऊ से आया आदेश, जल्दी खाली करिए गोदाम

पीसीएफ द्वारा सरकारी खाद का पन्द्रह दिन तक वितरण नहीं किए जाने का मामला काफी गम्भीर हो गया है। प्रमुख सचिव सहकारिता ने मंगलवार को पीसीएफ के अधिकारियों को फैक्स के जरिए आदेश दिया कि रात तक गोदाम में...

लखनऊ से आया आदेश, जल्दी खाली करिए गोदाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 17 Nov 2009 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पीसीएफ द्वारा सरकारी खाद का पन्द्रह दिन तक वितरण नहीं किए जाने का मामला काफी गम्भीर हो गया है। प्रमुख सचिव सहकारिता ने मंगलवार को पीसीएफ के अधिकारियों को फैक्स के जरिए आदेश दिया कि रात तक गोदाम में पड़ी डीएपी व अन्य खादों का वितरण कर दिया जाए अन्यथा जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विशेष सचिव कृषि ने सोमवार की शाम निरीक्षण करने के बाद शासन को भी सूचित कर दिया कि पीसीएफ अधिकारियों की उदासीनता से 183 मीट्रिक टन डीएपी व अन्य फास्फेटिक उर्वरक गोदाम में ही पड़ी हुई है। मंगलवार की सुबह प्रमुख सचिव सहकारिता ने पीसीएफ के अधिकारियों को तत्काल गोदाम खाली करने का आदेश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें