बाँदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से काबीना मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दी की पत्नी बसपा प्रत्याशी होंगी। हालाँकि इस बाबत पार्टी ने आधिकारिक तौर पर अभी घोषणा नहीं की है लेकिन स्थानीय बसपाइयों के मुताबिक श्री सिद्दीकी की पत्नी हुस्ना सिद्दीकी ही प्रत्याशी होंगी।
इससे पहले रविवार को पार्टी ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बड़े भाई और मुस्लिम भाईचारा कमेटी से जुड़े जमीरउद्दीन सिद्दीकी को टिकट देने की घोषणा की थी। सूत्रों के मुताबिक पार्टी मुखिया मायावती रविवार को दिल्ली चली गई थीं। उनके आने के बाद श्रीमती सिद्दीकी के नाम की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। श्रीमती सिद्दीकी समाज कल्याण सलाहकार बोर्ड की सदस्य हैं।