सोशल वर्क में आप काफी रुचि लेती हैं?
लोगों की सेवा करने में मुझे मजा आता है। हालांकि फिल्मों के माध्यम से भी हम लोगों का मनोरंजन कर उनकी सेवा ही करते हैं।
आप न्यूज में बने रहने के लिए तो ऐसा नहीं करतीं?
शुरू से ही मेरा रुझान इस ओर रहा है। मैं पेटा से जुड़ी रही हूं और पर्यटन संबंधी विस्तार के लिए मैं भारत में मिस्र की ब्रांड एम्बेसेडर भी रही हूं।
समलैंगिकों के प्रति भी आप खूब सहानुभूति दिखाती हैं। इसकी क्या वजह है?
जी हां, मैंने उनके लिए आवाज उठाई थी और उनकी रैली में भी हिस्सा लिया था। आखिर वे भी हमारे समाज के ही अंग है।
इससे आप बेवजह विवादों में नहीं फंसी?
इसका मुझे कोई गम नहीं है।
आप उपदेशक भी बनने की कोशिश कर रही हैं?
कई कॉरपोरेट हाउसेज ने मुझसे इसके लिए संपर्क किया है। अच्छा लगता है।
सोशल वर्क पर यदि कोई फिल्म बने तो क्या आप उसमें काम करना पसंद करेंगी?
क्यों नहीं, यदि रोल दमदार होगा।