फोटो गैलरी

Hindi Newsहीरो-हौंडा ओपन टेबल-टेनिस प्रतियोगिता 28 नवम्बर से

हीरो-हौंडा ओपन टेबल-टेनिस प्रतियोगिता 28 नवम्बर से

43वीं हीरो होंडा हरियाणा अंतर जिला एवं ओपन टेबल-टेनिस चैम्यिनशिप प्रतियोगिता 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक जगाधरी में आयोजित की जाएगी। हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रधान महासचिव एम.पी. सिंह ने बताया...

हीरो-हौंडा ओपन टेबल-टेनिस प्रतियोगिता 28 नवम्बर से
एजेंसीSat, 14 Nov 2009 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

43वीं हीरो होंडा हरियाणा अंतर जिला एवं ओपन टेबल-टेनिस चैम्यिनशिप प्रतियोगिता 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक जगाधरी में आयोजित की जाएगी।

हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रधान महासचिव एम.पी. सिंह ने बताया कि चैम्यिनशिप जगाधरी के बुढ़िया रोड स्थित चौधरी देवीलाल कॉलेज में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां 25 नवम्बर तक आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने बताया कि छह दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष और महिला (लड़के और लड़कियों) के (अंडर) 21 युवा (अंडर) 17 जूनियर (अंडर) 14 सब जूनियर (अंडर) 12 कैडेट प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन और समापन समारोह में भारतीय टेबल-टेनिस और हरियाणा टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला भी भाग लेंगे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें