फोटो गैलरी

Hindi Newsओबामा ने कहा, जारी रहेगा म्यामांर पर प्रतिबंध

ओबामा ने कहा, जारी रहेगा म्यामांर पर प्रतिबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने म्यामांर पर लगे प्रतिबंधों को उठाए जाने की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि जब तक वहां का सैन्य शासन जुंटा लोकतंत्र की बहाली और विपक्षी नेता आंग सान सूकी सहित अन्य...

ओबामा ने कहा, जारी रहेगा म्यामांर पर प्रतिबंध
एजेंसीSat, 14 Nov 2009 01:26 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने म्यामांर पर लगे प्रतिबंधों को उठाए जाने की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि जब तक वहां का सैन्य शासन जुंटा लोकतंत्र की बहाली और विपक्षी नेता आंग सान सूकी सहित अन्य राजनीतिक बंदियों की रिहाई की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक प्रतिबंध जारी रहेंगे।

यहां के सुनतोरी हॉल में एशिया पर अपने नीति संबोधन में ओबामा ने कहा कि अब हम म्यामांर नेतृत्व को यह स्पष्ट करने के लिए उससे सीधे बातचीत कर रहे हैं कि लोकतांत्रिक सुधारों की दिशा में ठोस कदम न उठाए जाने तक प्रतिबंध बरकरार रहेंगे।

अमेरिका ने हाल में सैन्य शासन जुंटा को बातचीत में शामिल करने के लिए अमेरिकी नीति की घोषणा की थी। ओबामा ने कहा कि हम एकीकृत, शांतिपूर्ण, संपन्न और लोकतांत्रिक म्यामांर चाहते हैं और म्यामांर के इस दिशा में काम करने से अमेरिका के साथ उसके बेहतर संबंध संभव हैं।

उन्होंने कहा कि म्यामांर को आंग सान सूकी सहित सभी राजनीतिक बंदियों की बिना शर्त रिहाई और अल्पसंख्यक समूहों के साथ टकराव खत्म करने, सरकार, विपक्षी दल और अल्पसंख्यक समूहों के बीच बातचीत करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें