फोटो गैलरी

Hindi Newsनासा ने चंद्रमा पर पानी होने की पुष्टि की

नासा ने चंद्रमा पर पानी होने की पुष्टि की

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस बात की पुष्टि की है कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भारी मात्रा में पानी मौजूद है। नासा ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पानी की...

नासा ने चंद्रमा पर पानी होने की पुष्टि की
एजेंसीSat, 14 Nov 2009 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस बात की पुष्टि की है कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भारी मात्रा में पानी मौजूद है।

नासा ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पानी की मौजूदगी का पता लगाने के लिए उसकी सतह पर गत नौ अक्टूबर को एक राकेट टकराया गया था। इस राकेट के टकराने के बाद उपग्रह से ली गई तस्वीरों से प्राप्त आकड़ों का विश्लेषण करने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि चंद्रमा के उस हिस्से में पानी मौजूद है।

लूनर क्रेटर आब्सर्वेशन एंड सेंसिंग सैटेलाइट (एलसीआरओएसएस) अभियान से जुड़े डौग कुक के अनुसार चंद्रमा की सतह पर जहां राकेट टकराया गया था वहां पर कम से कम 90 लीटर पानी होने का अनुमान है। चन्द्रमा की सतह से राकेट टकराने के बाद ली गई तस्वीरों में भाप उड़ते देखा गया है जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि चन्द्रमा के उस हिस्से पर पानी मौजूद है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें