फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तराखण्ड की चोटियों पर बर्फबारी से ठण्ड बढी

उत्तराखण्ड की चोटियों पर बर्फबारी से ठण्ड बढी

उत्तराखण्ड में बद्रीनाथ, गंगोत्री, तुंगनाथ, रूद्रनाथ और अन्य स्थानों पर भारी वर्षा और हिमपात के चलते पूरे राज्य में ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी दबाव के चलते...

उत्तराखण्ड की चोटियों पर बर्फबारी से ठण्ड बढी
एजेंसीFri, 13 Nov 2009 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखण्ड में बद्रीनाथ, गंगोत्री, तुंगनाथ, रूद्रनाथ और अन्य स्थानों पर भारी वर्षा और हिमपात के चलते पूरे राज्य में ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी दबाव के चलते कुमांयू मण्डल के क्षेत्रों में भी मौसम में परिवर्तन हुआ है और कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है। आगामी 24 घंटों के दौरान ऊंची चोटियों पर और हिमपात होने की संभावना है।

राज्य मौसम केन्द्र के निदेशक अनिल शर्मा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के आसपास बने दबाव के चलते गढ़वाल मण्डल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। राज्य के भैंरों घाटी, हर्षिल, सुक्कीटांप, गैरसैण, नन्दासैंण,  पिन्डरघाटी समेत कई इलाकों में गत दिनों की बर्फबारी के बाद कल रात फिर बारिश और बर्फबारी हुई।

देहरादून में आज सर्दी ने अपना असर दिखाया और पूरे दिन बादल छाये रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें