फोटो गैलरी

Hindi Newsएनटीपीसी को 5 प्रतिशत विनिवेश से 8100 करोड़ की उम्मीद

एनटीपीसी को 5 प्रतिशत विनिवेश से 8100 करोड़ की उम्मीद

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसे सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी में अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिए 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने से करीब 8,100 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद...

एनटीपीसी को 5 प्रतिशत विनिवेश से 8100 करोड़ की उम्मीद
एजेंसीFri, 13 Nov 2009 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसे सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी में अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिए 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने से करीब 8,100 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।

विनिवेश सचिव सुनील मित्रा ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि हम पिछली बार (2004 में आईपीओ के समय) से तीन गुना अधिक मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।

वर्ष 2004 में एनटीपीसी ने आईपीओ के जरिए 2,700 करोड़ रुपए जुटाए थे। इस आईपीओ के जरिए सरकार ने अपनी 5.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने एनटीपीसी में हिस्सेदारी बिक्री के प्रस्ताव पर पिछले महीने अपनी मुहर लगाई थी। हिस्सेदारी बिकने के बाद एनटीपीसी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 84.5 प्रतिशत रह जाएगी जो अभी 89.5 प्रतिशत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें