फोटो गैलरी

Hindi Newsटाटा को पड़ोसी देशों का न्यौता, आओ बनाओ सस्ते मकान

टाटा को पड़ोसी देशों का न्यौता, आओ बनाओ सस्ते मकान

भारत के पड़ोसी देशों श्रीलंका, मालदीव और नेपाल की सरकारों ने टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी के सस्ते मकानों वाली परियोजना में दिलचस्पी दिखाई है और अपने यहां इस तरह की परियोजना लगाने का कंपनी को...

टाटा को पड़ोसी देशों का न्यौता, आओ बनाओ सस्ते मकान
एजेंसीFri, 13 Nov 2009 03:09 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के पड़ोसी देशों श्रीलंका, मालदीव और नेपाल की सरकारों ने टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी के सस्ते मकानों वाली परियोजना में दिलचस्पी दिखाई है और अपने यहां इस तरह की परियोजना लगाने का कंपनी को प्रस्ताव दिया है।

टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ब्रोटिन बनर्जी ने कहा कि हमें सस्ते मकान बनाने के लिए कई देशों की सरकारों से प्रस्ताव मिले हैं। श्रीलंका, मालदीव और नेपाल की सरकारों ने हमें आमंत्रित किया है।

उल्लेखनीय है कि टाटा समूह की रीयल एस्टेट कंपनी ने मुंबई के नजदीक बोइसर में मध्यम आय वर्ग के लिए न्यू हैवेन और कम आय वाले समूह के लिए शुभ गृह नाम से सस्ते मकान बनाने की परियोजना शुरू की है। कंपनी की योजना इसी तरह की परियोजनाएं अन्य महानगरों एवं टियर-2 शहरों में भी शुरू करने की है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस संबंध में भूमि तलाश रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें