फोटो गैलरी

Hindi News मुलायम को नोटिस

मुलायम को नोटिस

होली मिलन कार्यक्रम में जमा सैकड़ों लागों को सौ-सौ रुपये के नोट बांटने पर चुनाव आयोग ने मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी को नोटिस जारी कर 14 मार्च तक जवाब मांगा है। वहीं देर शाम सिंह ने कहा कि वह...

 मुलायम को नोटिस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

होली मिलन कार्यक्रम में जमा सैकड़ों लागों को सौ-सौ रुपये के नोट बांटने पर चुनाव आयोग ने मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी को नोटिस जारी कर 14 मार्च तक जवाब मांगा है। वहीं देर शाम सिंह ने कहा कि वह हर साल होली पर रुपये बांटते हैं और इसी क्रम में उन्होंने इस साल भी रुपये बंटवाए। उन्होंने माना कि उनसे भूल हो गई। आयोग ने यह कार्रवाई एक टीवी चैनल में दिखाए गए कार्यक्रम के आधार पर की है, जिसमें सपा कार्यकर्ता को नोट बांटते दिखाया गया है।ड्ढr ड्ढr मुलायम सिंह ने अपने चुनाव क्षेत्र सैफई में 11 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया था। यहां उनकी मौजूदगी में सपा कार्यकर्ता ने कार्यक्रम में आए लोगों को सौ-सौ रुपये के नोट बांटे। आयोग ने कहा कि सपा अध्यक्ष की मौजूदगी में नोटों का वितरण स्पष्ट रूप से वोटरों को लुभाने के लिए किया गया है। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।ड्ढr ड्ढr धोनी की कमाई 300 करोडड़्ढr मुंबईसिंह धौनी विज्ञापन की दुनिया के मॉडलों के बॉस बन गये हैं। क्रिकेट के मैदान और उसके बाहर की उनकी कमाई अब 300 करोड़ के पार पहुंच रही है। एक विज्ञापन के लिए धौनी अब पांच करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। इस समय वह 1ब्रांडों के लिए माडलिंग कर रहे हैं। प्रत्येक ब्रांड से उनका करार तीन साल के लिए है। लेकिन पेप्सी और रीबॉक ने धौनी के साथ दस वर्ष का करार किया है। जहां तक टीवी विज्ञापनों में आने का सवाल है इसमें धौनी शाहरुख खान से थोड़ा ही पीछे हैं। सचिन तीसर स्थान पर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें