फोटो गैलरी

Hindi Newsराणा और शाहनवाज के विरुद्ध मामले की वापसी पर विचार

राणा और शाहनवाज के विरुद्ध मामले की वापसी पर विचार

उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2004 में लोक सभा चुनाव के दौरान जिलाधिकारी आवास पर हुई हिंसा और आगजनी की घटना के संबंध में बसपा सांसद कादिर राणा और विधायक शाहनवाज सहित 18 लोगों के खिलाफ दर्ज है। अब सरकार इस...

राणा और शाहनवाज के विरुद्ध मामले की वापसी पर विचार
एजेंसीThu, 12 Nov 2009 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2004 में लोक सभा चुनाव के दौरान जिलाधिकारी आवास पर हुई हिंसा और आगजनी की घटना के संबंध में बसपा सांसद कादिर राणा और विधायक शाहनवाज सहित 18 लोगों के खिलाफ दर्ज है। अब सरकार इस मामले को वापस लेने पर विचार कर रही है। इस संबंध में शासन द्वारा सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का ब्यौरा मांगा गया है।

सरकारी सूत्रों ने यहां बताया कि शासन ने मामला वापस लेने के संबंध में जिला प्रशासन से घटना में सार्वजनिक संपत्ति की हानि का ब्यौरा मांगा है। मामले में आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराएं लगी हुई हैं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ कानून की धाराएं भी लगी हैं, लेकिन प्रशासन दोनों आरोपियों पर लगे केस को वापस लेने पर विचार कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें