फोटो गैलरी

Hindi Newsइंटरनेशनल मार्केट की तेजी से सेंसेक्स ने लगाई छलांग

इंटरनेशनल मार्केट की तेजी से सेंसेक्स ने लगाई छलांग

अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में तेजी के बीच फंडों की जबरदस्त लिवाली के बल पर बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 409.04 अंक से अधिक की छलांग लगाते हुए तीन सप्ताह के उच्च स्तर 16849.60 अंक पर बंद हुआ।...

इंटरनेशनल मार्केट की तेजी से सेंसेक्स ने लगाई छलांग
एजेंसीWed, 11 Nov 2009 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में तेजी के बीच फंडों की जबरदस्त लिवाली के बल पर बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 409.04 अंक से अधिक की छलांग लगाते हुए तीन सप्ताह के उच्च स्तर 16849.60 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 122.25 अंक की मजबूती के साथ 5003.95 अंक पर बंद हुआ।

बुधवार को धातु और आईटी कंपनियों के शेयर आकर्षण का केन्द्र रहे। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज में लगातार दूसरे दिन भी मजबूती का रुख बने रहने से कारोबारी धारणा मजबूत हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.70 फीसदी, जबकि इनफोसिस 3.24 फीसदी एवं टीसीएस 2.61 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ।

हालांकि बाजार विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में तेजी की वजह कुछ और ही है। सहारा एमएफ के मुख्य कार्यकारी नरेश गर्ग ने कहा कि यह पूरी तरह पैसे का खेल है। बाजार मूल कारकों की वजह से उपर-नीचे नहीं हो रहा है जिस तरह से बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। किसी भी समय 400-500 अंक का उतार-चढ़ाव अच्छा संकेत नहीं है।

वहीं ब्रोकरों का कहना है कि बाजार में तेजी का संबंध में डालर में तेज गिरावट से भी है जो कमजोर होकर करीब 15 महीने के निम्न स्तर पर आ गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें