फैजाबाद के थाना रौनाही अंतर्गत खिरौनी गांव में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक की पहचान अवधेश कुमार (35) के रूप में की गई है। सूत्रों के मुताबिक बीती रात करीब दस बजे जब अवधेश घर लौट रहा था तो घात लगाये बदमाशों ने उसकी खूब पिटाई की और फिर गोली मार दी। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबध में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को बरामद कर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।