फोटो गैलरी

Hindi News आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई आज

आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई आज

राज्य के पूर्व मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति की सीबीआइ जांच के लिए दायर जनहित याचिका पर हाइकोर्ट में 12 मई को सुनवाई निर्धारित है। दुर्गा उरांव ने याचिका दायर की है। इसमें पूर्व मंत्री एनोस एक्का,...

 आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई आज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के पूर्व मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति की सीबीआइ जांच के लिए दायर जनहित याचिका पर हाइकोर्ट में 12 मई को सुनवाई निर्धारित है। दुर्गा उरांव ने याचिका दायर की है। इसमें पूर्व मंत्री एनोस एक्का, हरिनारायण राय, कमलेश सिंह, दुलाल भुइयां, चंद्रप्रकाश चौधरी, बंधु तिर्की और भानू प्रताप शाही पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का आग्रह किया गया है। पूर्व में सुनवाई के दौरान आयकर विभाग ने कहा था कि प्रथम दृष्टया सभी के पास बेनामी संपत्ति होने का मामला प्रतीत होता है। हालांकि इसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम रूप से कुछ कहा जा सकता है। पूर्व में कोर्ट ने आयकर विभाग को इन मंत्रियों से संबंधित दस्तावेज सरकार को सौंपने को कहा था। सरकार को दस्तावेजों का अवलोकन कर जवाब दाखिल करने को कहा था कि वह इस मामले की सीबीआइ जांच कराना चाहती है या नहीं। कोर्ट के आदेश के बाद आयकर विभाग ने सीलबंद दस्तावेज सरकार को सौंप दिया है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया है। उधर प्रार्थी दुर्गा उरांव ने पूर्व सीएम मधु कोड़ा, व्यवसायी विनोद कुमार सिन्हा और संजय चौधरी की संपत्ति की भी सीबीआइ जांच कराने का आग्रह किया है। इसके लिए उसने अलग से याचिका्र दायर की है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस याचिका को भी सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें