शैक्षणिक सेवाएं उपलब्ध कराने वाली एनआईआईटी ने कहा कि वह इस सप्ताह अपने पहले विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेगी और उसकी योजना अगले पांच वर्षों में सालाना 5,000 विद्यार्थियों को दाखिला देने की है।
यहां भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन के दौरान एनआईआईटी के चेयरमैन राजेन्दर पवार ने बताया कि हमारा पहला एनआईआईटी विश्वविद्यालय इस सप्ताह के अंत में राजस्थान के नीमराणा में खुलेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में 400 विद्यार्थी लिए जाएंगे और हमारी योजना अगले पांच वर्षों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की तादाद बढ़ाकर सालाना 5,000 करने की है।
पवार ने कहा कि विश्वविद्यालय कुछ चुनिंदा संकायों के साथ शिक्षा की शुरुआत करेगा जिसमें विज्ञान, शिक्षा एवं बायोटेक्नोलाजी शामिल हैं।