जुलाना थाना पुलिस ने जीन्द-रोहतक एनएच-71 पर जाम लगाने तथा पुलिस ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के आरोप में एक दर्जन लोगों को नामजद किया है। इसके अलावा लगभग 275 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी रामफल ने दर्ज शिकायत में कहा है कि शनिवार शाम को पुलिस ने करसोला मोड़ स्थित एक चाय की दुकान पर छापा मारकर वहां से एक किलोग्राम चरस बरामद किया। इस कार्रवाई में दुकान संचालक कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे जबरन पुलिस हिरासत से छुड़वा लिया और जीन्द-रोहतक एनएच-71 पर जाम लगा दिया।
पुलिस ने जुलाना निवासी करतार, भंता, राजेश, पप्पू, रघुबीर, बिजेंद्र, धर्मसिंह, हरनारायण, मंगल, सुरेश, कृष्ण को नामजद कर लगभग 275 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।