बिहार के मुंगेर जिले के दूधपानिया वन क्षेत्र में वसूली की राशि के बंटवारे को लेकर विवाद के बाद एक भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ता की उसके ही साथी ने हत्या कर दी।
पुलिस उप अधीक्षक ए चंद्रा ने कहा कि अपने ही दल के सदस्य के हाथों मारे गये नक्सली की पहचान जिले के तिलवारिया गांव के निवासी रसिक यादव के रूप में हुई है।
चंद्रा ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में लगीं निजी कंपनियों से वसूले धन को हड़पने और नक्सली क्षेत्रों में किसानों को उनकी जमीन पर हल जोतने की इजाजत देने के चलते विवाद के बाद यादव की कल रात हत्या की गई।