फोटो गैलरी

Hindi Newsनीतीश ने शिवराज को पत्र लिखा

नीतीश ने शिवराज को पत्र लिखा

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उनके बिहार विरोधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है,...

नीतीश ने शिवराज को पत्र लिखा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 07 Nov 2009 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उनके बिहार विरोधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है, ‘‘बिहार के लोग पूरे देश में अपनी प्रतिभा की बदौलत रोजगार प्राप्त करते हैं और यह देश के सभी नागरिकों का मौलिक अधिकार है। मध्य प्रदेश के उद्योगों में उत्पादित माल की खपत यदि बिहार या अन्य राज्यों में नहीं हो तो क्या वहां के उद्योग प्रभावित नहीं होंगे’’?

नीतीश ने कहा है कि यदि प्रत्येक राज्य अपनी सीमा में सिर्फ अपने प्रदेश के लोगों को रोजगार देगा तो इससे न सिर्फ संविधान के मौलिक अधिकारों का हनन होगा बल्कि देश की एकता और अखंडता को भी आघात लगेगा। उन्होंने चौहान से मध्यप्रदेश में देश के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों को सुरक्षा और सहायता प्रदान करने का अनुरोध भी किया।

उल्लेखनीय है कि चौहान ने दो दिन पहले मध्य प्रदेश में बिहार के लोगों को काम नहीं देने की बात कही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें