सूबे के पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने की कवायद शुरू हो गई। नौ प्रशिक्षण संस्थानों को पुनर्जीवित करने के बाद अब सरकार ने सभी जिलों में 1898 रिसोर्स पर्सर्न्स का चयन कर लिया है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो इसी माह से पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। अगले वर्ष के जून माह तक इसे पूरा कर लेने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है।
पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम है। इससे सभी 8463 पंचायतों के मुखिया, 115876 वार्ड सदस्य, 11700 पंचायत समिति सदस्य और 1162 जिला परिषद सदस्यों को लाभ होगा। उन्हें अपने अधिकार के साथ कर्तव्यों की भी जानकारी हो जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें पंचायती राज से जुड़े कानूनों के साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इसके लिए सूबे के नौ पंचायत प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रचार्यो और व्याख्याताओं की नियुक्ति पहले ही कर दी गई है। वर्षो से मृत पड़े इन केन्द्रों में उपस्करों की भी व्यवस्था की जा चुकी है।
पंचायती राज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के लगभग सवा दो लाख पंचायत प्रतिनिधियों को ट्रेंड करना है। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णियां, मुंगेर, भागलपुर, दरभंगा, सहरसा और सारण स्थित पंचायत प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को प्राचार्य और व्याख्याता नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों को ही जिलास्तरीय मास्टर रिसोर्स परसन का चयन करना था जो पूरा हो गया। उनके प्रशिक्षण का काम भी पूरा हो गया। अब जल्द ही पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण की शुरुआत की जाएगी। प्रशिक्षण स्थल के लिए भवन के चयन की जिम्मेदारी भी प्राचार्य और व्याख्याताओं को ही दी गई है।
अगली स्टोरी
पंचायत प्रतिनिधियों का होगा प्रशिक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीम
- Last updated: Sat, 07 Nov 2009 08:31 PM IST
- Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- Web Title:पंचायत प्रतिनिधियों का होगा प्रशिक्षण
जरूर पढ़ें
-
Pulwama Terror AttacK: नागपुर स्टेडियम ने भी हटाईं पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें
-
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला
-
Bihar 10th exam 2019 date: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाएं आज से शुरू, जूता-मोजा पहनने पर रोक
-
दुखी होने पर सलमान खान के इस गाने पर डांस करती हैं कैटरीना कैफ
-
'टोटल धमाल' को पाकिस्तान में बैन करने पर डायरेक्टर इंद्र कुमार बोले- हम उन्हें नहीं हंसाना चाहते
-
फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर कन्फ्यूज थीं माधुरी, तो बेटे ने कही ऐसी बात कि चौंक गई थीं एक्ट्रेस
-
MP:रोजगार कार्यालयों में 27.55 लाख से ज्यादा शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत: कमलनाथ
-
RRC Group D 2019: रेलवे में ग्रुप डी की 1 लाख नई भर्तियां, जानें आवेदन का शेड्यूल
पहला एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच
वेस्ट इंडीज360/8(50.0)
vs
इंग्लैंड364/4(48.4)
इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 6 विकटों से हराया
Wed, 20 Feb 2019 08:30 PM IST
तीसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
न्यूजीलैंड330/6(50.0)
vs
बांग्लादेश242/10(47.2)
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 88 रनों से हराया
Wed, 20 Feb 2019 03:30 AM IST
मैच 6
ओमान111/10(19.3)
vs
स्कॉटलैंड115/3(15.3)
स्कॉटलैंड ने ओमान को 7 विकटों से हराया
Sun, 17 Feb 2019 03:15 PM IST
मैच 5
नीदरलैंड182/9(20.0)
vs
आयरलैंड183/9(20.0)
आयरलैंड ने नीदरलैंड को 1 विकट से हराया
Sun, 17 Feb 2019 10:45 AM IST
पहला एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच
वेस्ट इंडीज360/8(50.0)
vs
इंग्लैंड364/4(48.4)
इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 6 विकटों से हराया
Wed, 20 Feb 2019 08:30 PM IST
तीसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
न्यूजीलैंड330/6(50.0)
vs
बांग्लादेश242/10(47.2)
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 88 रनों से हराया
Wed, 20 Feb 2019 03:30 AM IST
मैच 6
ओमान111/10(19.3)
vs
स्कॉटलैंड115/3(15.3)
स्कॉटलैंड ने ओमान को 7 विकटों से हराया
Sun, 17 Feb 2019 03:15 PM IST
मैच 5
नीदरलैंड182/9(20.0)
vs
आयरलैंड183/9(20.0)
आयरलैंड ने नीदरलैंड को 1 विकट से हराया
Sun, 17 Feb 2019 10:45 AM IST
दूसरा टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका
vs
श्रीलंका
सेंट जोर्ज़ पार्क, पोर्ट एलिज़ाबेथ (द.अफ्रिका)
Thu, 21 Feb 2019 01:30 PM IST
पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय
अफ़ग़ानिस्तान
vs
आयरलैंड
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून
Thu, 21 Feb 2019 06:30 PM IST
दूसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
वेस्ट इंडीज
vs
इंग्लैंड
केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
Fri, 22 Feb 2019 08:30 PM IST