फोटो गैलरी

Hindi Newsगरीब छात्रों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश

गरीब छात्रों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश

मेधा सामाजिक संगठन सभी वर्ग के गरीब छात्रों को कक्षा दस से इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज समेत सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं तक में निःशुल्क प्रवेश की लडाई लड़ रही है। इस सम्बन्ध में मेधा ने 2008 में...

गरीब छात्रों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश
एजेंसीFri, 06 Nov 2009 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

मेधा सामाजिक संगठन सभी वर्ग के गरीब छात्रों को कक्षा दस से इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज समेत सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं तक में निःशुल्क प्रवेश की लडाई लड़ रही है।

इस सम्बन्ध में मेधा ने 2008 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में एक याचिका दायर की थी। पिछले 29 जनवरी को न्यायालय ने इस पर दिए अपने आदेश में सामान्य एवं पिछडे़ वर्ग के गरीब छात्रों को निःशुल्क प्रवेश के आदेश दिए।

इस आदेश के विरुद्ध राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय (हाईकोर्ट) में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी, जिसे इसी वर्ष 14 सितम्बर को उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर, उच्च न्यायालय के निर्णय पर अपनी मोहर लगा दी।

अदालती निर्णय के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इसे गंभीरता से क्रियान्वित करने का आदेश दिया था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि विशेष अनुमति याचिका दायर किए जाने के सम्बन्ध में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें