फोटो गैलरी

Hindi Newsमहाकुंभ के दौरान सुरक्षा सहायता दल का गठन

महाकुंभ के दौरान सुरक्षा सहायता दल का गठन

उत्तराखंड की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी हरिद्वार में अगले वर्ष होने वाले महाकुम्भ के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से कुंभ मेला क्षेत्र में आकस्मिक सहायता दल (क्यू.आर.टी.) का गठन किया गया है। राज्य के पुलिस...

महाकुंभ के दौरान सुरक्षा सहायता दल का गठन
एजेंसीFri, 06 Nov 2009 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी हरिद्वार में अगले वर्ष होने वाले महाकुम्भ के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से कुंभ मेला क्षेत्र में आकस्मिक सहायता दल (क्यू.आर.टी.) का गठन किया गया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक सुभाष जोशी ने बताया कि महाकुंभ मेले में भीड़ की संभावना के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उक्त टीम का गठन किया गया है।

यह टीम थाना सीमान्तर्गत कुंभ मेला क्षेत्रों में आकस्मिक भ्रमण कर जामा तलाशी अभियान चलाएगी। टीम में थाने के पांच चुनिंदा जाबांज सिपाहियों सहित एक सब इंस्पेक्टर को अत्याधुनिक शस्त्रों से लैस करके नियुक्ति दी गई है जो नगर के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर होने वाली लोगों की आवाजाही पर पैनी नजर रखेगा। उनके पास अत्याधुनिक शस्त्रों में करबाइन, स्टेनगन सहित ए.के.47 सहित संचार सुविधाओं से युक्त वाहन भी शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें