बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि लोगों ने हमेशा उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की है लेकिन उन्हें उम्मीद है उनकी आने वाली फिल्म ‘तुम मिले’ उनके नए अवतार को प्रस्तुत करेगी।
30 वर्षीय इमरान कहते हैं, ‘‘मैं जिस तरह के उद्योग में हूं वहां प्रत्येक रचनात्मक व्यक्ति किसी कलाकार के काम के विषय में अपना फैसला देता है। एक फिल्म करने के बाद मैं सोच सकता हूं कि मैंने अच्छा अभिनय किया लेकिन अन्य लोग इसे कुछ और समझते हैं। आप कुछ नहीं कर सकते।’’
एक साक्षात्कार के दौरान इमरान ने कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा है जो मेरी पहली फिल्म ‘फुटपाथ’ बनने के समय से ही हो रहा है। मैंने हर साल ‘मर्डर’, ‘जहर’ और ‘आशिक बनाया आपने’ जसी सफल फिल्में दी हैं। इसके बाद ‘अक्सर’ और ‘गैंगस्टर’ फिल्में भी आईं। लोग अब भी मुझे नीचे खींचने की कोशिश करते हैं।’’
उन्होंने लगातार दो सफलतम फिल्में ‘राज-द मिस्ट्री कन्टीन्यूज’ और ‘जन्नत’ दी हैं। एक साल पहले उन्होंने फिल्म ‘आवारापन’ में अपने करियर का सबसे अच्छा अभिनय किया।अब वह अपनी अब तक की सबसे खर्चीली फिल्म ‘तुम मिले’ में दिखाई देंगे। 13 नवम्बर को प्रदर्शित होने ज रही इस फिल्म में उनकी सह-कलाकार सोहा अली खान होंगी।
इमरान ने कहा, ‘‘मेरे किरदार में नकारात्मक पक्ष का न होना एक स्वागत योग्य परिवर्तन है।’’वह उम्मीद करते हैं कि इस फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद लोग उन्हें एक ऐसा अभिनेता मानने लगेंगे जो संवेदनात्मक पक्ष भी प्रदर्शित कर सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस अवसर के लिए मैं अपने निर्देशक कुनाल देशमुख का शुक्रगुजार हूं। अगर वह न होते तो मुझे जिन भूमिकाओं में सफलता मिलती मैं वही भूमिकाएं करता रहता। वास्तव में जब कुनाल ने इस भूमिका के संबंध में मुझसे बात की तो मैं संशय की स्थिति में था क्योंकि इससे पहले मैंने कभी भी पूरी तरह से रोमांटिक भूमिका नहीं की थी।’’