फोटो गैलरी

Hindi Newsवाहन चोरी के आरोप में पटना में प्रोफेसर गिरफ्तार

वाहन चोरी के आरोप में पटना में प्रोफेसर गिरफ्तार

पटना के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में रसायन शास्त्र के प्रोफेसर अमरनाथ गुप्ता को वाहन चोरी करने तथा वाहन चोर गिरोह को संचालित करने के कथित आरोप में मंगलवार को पटना के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित उनके...

वाहन चोरी के आरोप में पटना में प्रोफेसर गिरफ्तार
एजेंसीWed, 04 Nov 2009 03:07 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में रसायन शास्त्र के प्रोफेसर अमरनाथ गुप्ता को वाहन चोरी करने तथा वाहन चोर गिरोह को संचालित करने के कथित आरोप में मंगलवार को पटना के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित उनके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार दो दिन पूर्व कैमूर जिले के बमहोर गांव निवासी राजू कुमार ने मोहनिया थाना में एक मामला दर्ज कराया था जिसमें उसने एक स्कॉर्पियो वाहन को फर्जी तरीके से बेचने का आरोप अमरनाथ गुप्ता और एक मिष्ठान भंडार के मालिक गिरजा प्रसाद केसरी पर लगाया था। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया था कि इन दोनों ने मिलकर उसे चोरी की स्कॉर्पियो बेची थी।

मोहनिया के पुलिस उपाधीक्षक पंकज सिन्हा ने बुधवार को बताया,‘‘ दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इन दोनों ने मिलकर जो स्कॉर्पियो बेची थी उसका इंजन और चेसिस नंबर गाड़ी से अलग है। इसी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने भभुआ से गिरजा प्रसाद को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के बाद पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को पटना से प्रोफेसर को गिरफ्तार किया।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें