दिल्ली में बस-यात्रियों को बुधवार से डीटीसी और ब्लू-लाइन बसों में बढ़ा हुआ किराया देना होगा। सरकार ने बढ़े हुए किराए की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी है।
दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बढ़ते घाटे पर काबू पाने के लिए पिछले सप्ताह किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंजूर किया था। परिवहन मंत्री अरविन्दर सिंह लवली ने कहा, हमने बसों के बढ़े हुए किराए के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। नई दरें कल से लागू हो जाएंगी।
गौरतलब है, तीन किलोमीटर तक की दूरी के लिए न्यूनतम किराया तीन रुपए से बढ़ाकर पांच रुपए कर दिया गया है, जबकि सात रुपए का टिकट अब 10 रुपए और 10 रुपए का टिकट अब 15 रुपए में मिलेगा। दूसरी तरफ, एसी बसों का किराया तीन किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपए होगा, जबकि तीन किलोमीटर से 10 किलोमीटर तक की दूरी के लिए किराया 15 रुपए और 10 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए किराया 25 रुपए निर्धारित किया गया है।
सरकार ने कहा है कि ब्लू-लाइन बसों को भी नई दरों के मुताबिक किराया वसूलने की अनुमति दी जाएगी, क्योंकि शहर में किराए के दो ढांचे नहीं हो सकते।