वाराणसी से लगभग साठ किलोमीटर दूर मिर्जापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र के अजरुनपुर गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर लाश को अरहर के खेत में फेंक दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अजरुनपुर गांव के निवासी कमला शंकर मौर्या के पुत्र राम आसरे को जुआ खेलने और शराब पीने की लत है। कुछ दिनों से राम आसरे टेंपो खरीदने के लिए अपने पिता से रूपए मांग रहा था। वह अपने पिता पर खेत बेचकर रूपए का प्रबंध करने को कह कर रहा था जबकि कमला शंकर मौर्या अपने बेटे की बुरी आदतों से अच्छी तरह से वाकिफ होने के कारण उसे रूपए देने को तैयार नहीं था।
आरोप है कि युवक ने पिता की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर के समीप अरहर के खेत में फेंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफतार कर शव को अपने कब्जे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।