गोंडा के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलसयम सिंह को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट करार दिया है।
वर्मा ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अपनी किताब माई कंट्री माई लाइफ में मुलायम सिंह यादव के प्रति इस बात को लेकर धन्यवाद दिया है कि उन्हीं के चलते भाजपा पांच वर्षों के लिए सत्ता में आई थी।
वर्मा ने बड़े ही रोचक अंदाज में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा साफ, बसपा हाफ और कांग्रेस टॉप पर रहेगा। वर्मा गोण्डा रेल हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने जिला अस्पताल आए थे।
वर्मा ने कहा कि वह प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने और सपा का सूपड़ा साफ करने के लिए जनवरी से राज्यव्यापी अभियान चलाएंगे। वर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता में आएगी।