पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सोमवार को दोपहर बाद अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गए। वाजपेयी के सचिव एनसी झींगटा ने यह जानकारी दी।
एम्स के सूत्रों ने बताया कि 85 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गए और शाम ही को जांच पूरी होने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
उनका एक एक्स-रे लिया गया और मेडिकल जांच की गई। वाजपेयी के दोनों घुटनों की सर्जरी हो चुकी है।