फोटो गैलरी

Hindi Newsआस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने नहीं टिक सके भारतीय बल्लेबाज

आस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने नहीं टिक सके भारतीय बल्लेबाज

डाउग बोलिंगेर और शेन वाटसन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय मध्यक्रम की कमर तोड़ते हुए आस्ट्रेलिया ने चौथा एक दिवसीय क्रिकेट मैच 24 रन से जीतकर श्रृंख्ला में 2-2 से वापसी कर ली हालांकि हरभजन सिंह...

आस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने नहीं टिक सके भारतीय बल्लेबाज
एजेंसीMon, 02 Nov 2009 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

डाउग बोलिंगेर और शेन वाटसन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय मध्यक्रम की कमर तोड़ते हुए आस्ट्रेलिया ने चौथा एक दिवसीय क्रिकेट मैच 24 रन से जीतकर श्रृंख्ला में 2-2 से वापसी कर ली हालांकि हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार ने मेजबान को लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन एक बार फिर नाकामी ही हाथ लगी।
     
जीत के लिये 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 46.4 ओवर में 226 रन पर आउट हो गई। मेजबान ने 39वें ओवर में 177 के स्कोर पर ही सात विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद भज्जी और प्रवीण ने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे की कहानी दोहराते हुए टीम को लक्ष्य तक ले जाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे ।
    
आस्ट्रेलियाई पारी में दो विकेट लेने वाले हरभजन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 41वें ओवर में मिशेल जानसन को एक छक्का और एक चौका जड़ा। आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने शेन वाटसन को 43वें ओवर में गेंद सौंपी जिसने पहली ही गेंद पर हरभजन का रिटर्न कैच लपककर इस साझेदारी को तोड़ा । हरभजन ने 25 गेंद में पांच चौकों और एक छकके की मदद से 31 रन बनाये। वाटसन ने 45वें ओवर में प्रवीण को विकेट के पीछे ग्राहम मनोउ के हाथों लपकवाकर मैच पर आस्ट्रेलिया की जीत तय कर दी।

भारतीय पारी में वीरेंद्र सहवाग (30), सचिन तेंदुलकर (40) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (26) को छोड़कर कोई उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर सका। सचिन अंपायर के गलत फैसले का शिकार होकर वनडे क्रिकेट में सोमवार को 17000 रन पूरे करने से चूक गए जो इस आंकड़े से अब सिर्फ सात रन पीछे हैं। आस्ट्रेलिया के लिये डाउग बोलिंगेर और शेन वाटसन ने तीन तीन विकेट लिये।

इससे पहले व्हाइट और पोंटिंग के अर्धशतकों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 251 रन का लक्ष्य रखा। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई आस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवर में 250 रन पर आउट हो गई। पोंटिंग ने 52 और व्हाइट ने 62 रन बनाये जबकि शेन वाटसन ने 49 और माइकल हस्सी ने 40 रन की पारी खेली।
   
एक समय आस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 196 रन था लेकिन बल्लेबाजी पावरप्ले के दौरान उसकी पारी बिखर गई। इसमें आस्ट्रेलिया ने 27 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिये। भारत के लिये आशीष नेहरा ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि हरभजन सिंह ने दो विकेट चटकाये। प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से पोंटिंग को दिल्ली में पारी की शुरूआत करनी पड़ी थी लेकिन सोमवार को शान मार्श के खेलने के कारण वह अपने क्रम पर ही उतरे।

इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के सदस्य मार्श भले ही यहां स्थानीय दर्शकों में लोकप्रिय हों लेकिन वह मौके का फायदा नहीं उठा सके और आठवें ओवर में पांच के स्कोर पर आउट हो गए। नेहरा की गेंदों और प्रवीण को मिल रही स्विंग के सामने मार्श सहज नहीं दिखे। नेहरा ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन भेजा।

पोंटिंग ने इसके बाद वाटसन के साथ मिलकर पारी को संभाला। अच्छे फार्म में दिख रहे पोंटिंग ने नेहरा की पहली गेंद पर चौका जड़ा। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने इशांत शर्मा को गेंद सौंपी जो अतीत में आस्ट्रेलियाई कप्तान के लिये परेशानी का सबब रहे हैं लेकिन पोंटिंग का इस बार उन्हें बख्शने का इरादा नहीं था।

पोंटिंग ने इशांत को लांग आन पर छक्का और लांग आफ पर चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिये। इसे देखकर वाटसन का आत्मविश्वास भी बढा हो शुरू में असहज लग रहे थे। उन्होंने प्रवीण और इशांत को चौके लगाये। दोनों ने 64 रन की साझेदारी की। धोनी ने इस समय हरभजन सिंह को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा जिसने पहली ही गेंद पर वाटसन को आउट करके कप्तान के भरोसे को सही साबित कर दिखाया।

अर्धशतक से सिर्फ एक रन से चूके वाटसन ने विकेट के पीछे धोनी को कैच थमाया ।  इस झटके के बावजूद पोंटिंग के बल्ले से रनों का प्रवाह जारी रहा। उन्होंने हरभजन के खिलाफ अपने बेहतरीन फुटवर्क का जमकर इस्तेमाल किया और उसे चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। पोंटिंग की पारी का अंत दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से हुआ जब वह तेजी से रन चुराने के प्रयास में रविंदर जडेजा के सटीक थ्रो पर आउट हो गए।

कप्तान के लौटने के बाद हस्सी और व्हाइट ने 73 रन की साझेदारी की। युवराज को छक्का लगाने के अलावा हस्सी ने इशांत को भी अच्छी नसीहत दी। आखिर में हालांकि युवराज ने उन्हें इशांत के हाथों ही लपकवाया। बल्लेबाजी पावरप्ले लेने के बाद आस्ट्रेलिया ने व्हाइट का विकेट गंवाया जबकि नेहरा ने मिशेल जानसन को पवेलियन भेजा।
    
भारतीय पारी की शुरूआत अच्छी रही। सहवाग खास तौर पर काफी आक्रामक दिखे लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये। बोलिंगेर ने सातवें ओवर में उन्हें वाटसन के हाथों लपकवाया। सहवाग ने 19 गेंद में सात चौकों की मदद से 30 रन बनाये। अनफिट गौतम गंभीर की जगह खेल रहे विराट कोहली (10) भी कोई कमाल नहीं कर सके और बोलिंगेर का दूसरा शिकार बने।

इस बीच श्रीलंकाई अंपायर अशोक डिसिल्वा ने हौरिटज की गेंद पर तेंदुलकर को पगबाधा आउट करार दिया जबकि रिप्ले से साफ जाहिर था कि गेंद स्टम्प के करीब भी नहीं पड़ रही थी। तेंदुलकर को इस मैच से पहले वनडे में 17000 रन पूरे करने के लिये 47 रन की जरूरत थी जो 40 के स्कोर पर आउट हो गए।
     
अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे युवराज सिंह (12) पिछले मैच वाला कमाल नहीं दिखा पाये। वहीं कप्तान धोनी ने भी निराश किया। पोंटिंग ने क्षेत्ररक्षण में मुस्तैदी दिखाते हुए युवराज को रन आउट किया जबकि धोनी को बोलिंगेर ने विकेटकीपर मनोउ के हाथों लपकवाया।
     
सुरेश रैना (17) और रविंदर जडेजा (सात) नाकाम रहे। भारत के सात विकेट 39वें ओवर में 177 के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद हरभजन और प्रवीण ने कोशिशें की जो फलीभूत नहीं हो सकी। अगला मैच गुरूवार को हैदराबाद में खेला जाना है।

आस्ट्रेलिया स्कोर
शेन वाटसन का धोनी बो हरभजन 49
शान मार्श पगबाधा बो नेहरा 05
रिकी पोंटिंग रन आउट 52
कैमरून व्हाइट रन आउट 62
माइक हसी का इशांत बो युवराज 40
मोइसेस हेनरिक्स स्टं धोनी बो हरभजन 06
मिशेल जानसन बो नेहरा 06
ग्राहम मैनू रन आउट 07
नाथन हारित्ज नाबाद 09
पीटर सिडल का जडेजा बो नेहरा 01
डग बोलिंगर रन आउट 00
अतिरिक्त 11
कुल योग 49.2 ओवर में 250 रन
विकेटपतन. 1-24, 2-88, 3-123, 4-196, 5-217, 6-226, 7-236, 8-241, 9-247
गेंदबाजीः
प्रवीण 9-2-0-41-0
नेहरा 8-0-37-3
इशांत 5-0-42-0
जडेजा 7-0-27-0
हरभजन 10-0-48-2
युवराज 10-0-54-1

भारत पारी :
वीरेंद्र सहवाग का वाटसन बो बोलिंगेर   30
सचिन तेंदुलकर पगबाधा बो हौरिटज   40
विराट कोहली का मनोउ बो बोलिंगेर  10
युवराज सिंह रन आउट   12
महेंद्र सिंह धोनी का मनोउ बो बोलिंगेर  26
सुरेश रैना बो हौरिटज  17
रविंदर जडेजा रन आउट  07
हरभजन सिंह का और बो वाटसन  31
प्रवीण कुमार का मनोउ बो वाटसन  16
आशीष नेहरा का हौरिटज बो वाटसन  07
इशांत शर्मा नाबाद  03
अतिरिक्त : 27 रन
कुल योग : 46.4 ओवर में 226 रन
विकेट पतन : 1-40, 2-78, 3-94, 4-113, 5-145, 6-156, 7-177, 8-204, 9-217
गेंदबाजी :
जानसन   9-0-74-0
सिडल    5-2-15-0
बोलिंगेर  9-2-38-3
हेनरिक्स  7-0-33-0
हौरिटज  9-1-31-2
वाटसन  7.4-1-29-3

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें