फोटो गैलरी

Hindi Newsपंजाब सहित देशभर में गुरुपर्व की धूम

पंजाब सहित देशभर में गुरुपर्व की धूम

सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार तड़के से ही पंजाब व देश के अन्य हिस्सों के गुरुद्वारों में लाखों श्रद्धालु जमा होकर गुरुपर्व मना रहे हैं। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के...

पंजाब सहित देशभर में गुरुपर्व की धूम
एजेंसीMon, 02 Nov 2009 11:47 AM
ऐप पर पढ़ें

सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार तड़के से ही पंजाब व देश के अन्य हिस्सों के गुरुद्वारों में लाखों श्रद्धालु जमा होकर गुरुपर्व मना रहे हैं।

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। विभिन्न शहरों, कस्बों और गांवों के सैकड़ों अन्य गुरुद्वारों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता देखा गया।

गुरुनानक देव का जन्म 1469 में ननकाना साहिब (जो अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है) में हुआ था।

पाकिस्तान की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा वहां ना जाने की सलाह देने पर भी यहां से करीब 2,000 श्रद्धालु ननकाना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने गए हैं। इस अवसर पर सोमवार को पूरे पंजाब सहित देशभर के गुरुद्वारों में लंगर आयोजित किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें