फोटो गैलरी

Hindi Newsइजरायल बस्तियों का निर्माण कार्य रोके: फिलस्तीन

इजरायल बस्तियों का निर्माण कार्य रोके: फिलस्तीन

फिलस्तीन अपनी इस बात पर अड़ा हुआ है कि जब तक इजरायल विवादित क्षेत्र में बस्तियों के निर्माण कार्य नहीं बंद कर देता तब तक दोनों देशों के बीच बातचीत की प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकती।   फिलस्तीनी...

इजरायल बस्तियों का निर्माण कार्य रोके: फिलस्तीन
एजेंसीSun, 01 Nov 2009 11:02 AM
ऐप पर पढ़ें

फिलस्तीन अपनी इस बात पर अड़ा हुआ है कि जब तक इजरायल विवादित क्षेत्र में बस्तियों के निर्माण कार्य नहीं बंद कर देता तब तक दोनों देशों के बीच बातचीत की प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकती।
 
फिलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता निवल अबु रिदनाह ने कहा कि बस्तियों के निर्माण को रोकना तथा संदर्भ की शर्तें को स्वीकार करना ही शांति वार्ता को शुरु करने का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1967 में यरूशलम समेत कब्जा की गई सभी जमीन पर बस्तियों की निर्माण प्रक्रिया अवैध है और इसे किसी भी स्थिति में सही नहीं ठहराया जा सकता।

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि शांति वार्ता के पहले इजरायल द्वारा बस्तियों के निर्माण को रोका जाना पहले से तय नहीं था और दोनों पक्षों को मतभेद भुला कर बातचीत शुरू करनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें