फोटो गैलरी

Hindi News ताई और भाभी को ईंटों से कूच डाला

ताई और भाभी को ईंटों से कूच डाला

ाकोरी के टाँटखेड़ा में एक युवक ने सोमवार को अपनी ताई कलावती (60) और भाभी रानी देवी (35) की ईंटों से कूच कर हत्या कर दी। उसने रानी की डेढ़ साल की बेटी मुस्कान पर भी प्राणघातक हमला किया, लेकिन भगवान ने...

 ताई और भाभी को ईंटों से कूच डाला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ाकोरी के टाँटखेड़ा में एक युवक ने सोमवार को अपनी ताई कलावती (60) और भाभी रानी देवी (35) की ईंटों से कूच कर हत्या कर दी। उसने रानी की डेढ़ साल की बेटी मुस्कान पर भी प्राणघातक हमला किया, लेकिन भगवान ने उसे बचा लिया। वह मौत से संघर्ष कर रही है। वारदात के बाद आरोपित युवक अवधेश उर्फ पप्पू फरार हो गया, लेकिन भीड़ जुटने पर वह भी वहाँ पहुँच गया। उसके हाव-भाव देखकर ग्रामीणों ने उस पर शक किया तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कुछ देर की पूछताछ के बाद वह टूट गया और उसने कुबूल कर लिया कि दोनों की हत्या उसी ने की है। हत्या की वजह को लेकर संशय बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह हत्याकाण्ड पुश्तैनी जमीन की रािंश में हुआ है। वहीं, गाँव के कुछ लोगों का कहना है कि पप्पू घर में चोरी कर रहा था, इसी दौरान रानी ने उसे देख लिया। उनके शोर मचाने पर पप्पू ने ऐसा किया।ड्ढr पूरे गाँव को दहला देने वाला यह दोहरा हत्याकाण्ड सोमवार दोपहर 12:30 बजे हुआ। यहाँ राकेश, पत्नी रानी देवी, माँ कलावती, बेटे सतीश (12), बेटी मुस्कान व छह माह के बेटे दीपक के साथ रह रहा था। राकेश तालकटोरा में एक ग्रिल की दुकान में काम करता है। वह सोमवार को ड्यूटी पर गया था। दोपहर करीब एक बजे सतीश स्कूल से लौटा तो घर में घुसते ही उसकी चीख निकल गई। बरामदे से लेकर अन्दर कमरे तक खून फैला हुआ था। दादी, माँ व मुस्कान खून से लथपथ पड़े हुए थे। कलावती की मौत हो चुकी थी, जबकि रानी व मुस्कान के शरीर में कुछ हरकत हो रही थी। पड़ोस में रहने वाला राकेश का चाचा अशर्फी लाल रानी व मुस्कान को ट्रॉमा सेन्टर लाया, जहाँ रानी की भी मौत हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि अशर्फी का बेटा पप्पू छत से राकेश के घर गया था। उसने पहले रानी व मुस्कान पर हमला किया, फिर कलावती के चीखने पर उनकी भी ईंटों से हत्या कर दी। यह पता लगते ही पुलिस ने पप्पू की खोज की तो वह भीड़ में ही खड़ा मिला। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने ले गई। वहाँ पूछताछ में पहले तो उसने मामला उलझाने की कोशिश की, लेकिन बाद में जुर्म कुबूल कर लिया। राकेश ने अशर्फीलाल व उसके तीनों बेटों पप्पू व रोशन, शंकर और पप्पू की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें