फोटो गैलरी

Hindi News आसमान में भी होगी ‘स्लमडॉग’ की जय

आसमान में भी होगी ‘स्लमडॉग’ की जय

ऑस्कर सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर दुनियाभर में लोकप्रिय हो चुकी फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ अब आसमान में भी अपना डंका बजाने जा रही है। एमिरेट्स एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को फील गुड कराने के लिए...

 आसमान में भी होगी ‘स्लमडॉग’ की जय
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्कर सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर दुनियाभर में लोकप्रिय हो चुकी फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ अब आसमान में भी अपना डंका बजाने जा रही है। एमिरेट्स एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को फील गुड कराने के लिए अपने विमानों में उड़ान के दौरान ‘स्लमडाग मिलिनेयर’ को दिखाने का फैसला किया है। कंपनी की यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के अलावा चैलेंजिंग क्वांटम आफ सोलेस और एनिमेशन फिल्म मेडागास्कर एस्केप टू अफ्रीका सहित 222 फिल्मों इस महीने दिखाया जाएगा। मुंबई की झोपड़पट्टी में रहने वाले एक लड़के के टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के माध्यम से अमीर बनने की दास्तां पर आधारित ब्रिटिश निर्देशक डैनी बोएल की इस फिल्म ने आठ ऑस्कर अवार्ड जीते थे। उल्लेखनीय है कि हाल तक दुनिया की सबसे महंगी प्रीमियम एयरलाइनों में शुमार एमिरेट्स ने अब अपना किराया काफी कम कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें