फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका में दिवालिया बैंकों का सैकड़ा

अमेरिका में दिवालिया बैंकों का सैकड़ा

अमेरिका में शुक्रवार को नियामकों द्वारा दो अन्य बैंकों का प्रबंध अपने हाथों में लेने के बाद इस वर्ष वहां दिवालिया होने वाले बैंकों की संख्या 101 हो गई। एक समाचार एजेंसी के अनुसार वर्ष 1930 की मंदी...

अमेरिका में दिवालिया बैंकों का सैकड़ा
एजेंसीSat, 24 Oct 2009 10:02 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में शुक्रवार को नियामकों द्वारा दो अन्य बैंकों का प्रबंध अपने हाथों में लेने के बाद इस वर्ष वहां दिवालिया होने वाले बैंकों की संख्या 101 हो गई।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार वर्ष 1930 की मंदी के बाद की सबसे बड़ी मंदी के नए शिकार फ्लोरिडा और जाजिर्या के क्षेत्रीय बैंक हुए हैं।

कई बड़े निवेश बैंकों के दिवालिया होने के बाद फेडरल रिजर्व बैंक ने कई बैंकों को बचाने के लिए वित्तीय राहत पैकेज दिए। इसके बावजूद मंदी की चपेट में आने से 100 से अधिक छोटे, स्थानीय और क्षेत्रीय बैंक दिवालिया हुए।

दिवालिया होने वाला सौवां बैंक फ्लोरिडा के नेपल्स में स्थित 6.6 करोड़ डॉलर की संपत्ति मूल्य वाला पार्टनर्स बैंक है। अमेरिका में छोटी जमाओं के संरक्षण की जिम्मेदारी संभालने वाले ‘फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कारपोरेशन (एफडीआईसी)’ ने फ्लोरिडा के ही स्ट्रांगेट बैंक द्वारा पार्टनर्स बैंक के अधिग्रहण की घोषणा की।

जाजिर्या स्थित 11.1 करोड़ डॉलर मूल्य संपत्ति वाले बैंक का अधिग्रहण जाजिर्या के ही एमेरिज बैंक ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें