फोटो गैलरी

Hindi Newsइंसेट-ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम के पालन में सावधानी जरुरी

इंसेट-ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम के पालन में सावधानी जरुरी

रेलवे अफसरों की माने तो वेस्ट यूपी में अभी ऑटो मैटिक सिग्नल सिस्टम नहीं लगा है, लेकिन यदि इस सिस्टम में ट्रेन चालक जरा भी लापरवाही बरतता है तो दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है। ऑटोमौटिक सिग्नल सिस्टम...

इंसेट-ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम के पालन में सावधानी जरुरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 22 Oct 2009 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे अफसरों की माने तो वेस्ट यूपी में अभी ऑटो मैटिक सिग्नल सिस्टम नहीं लगा है, लेकिन यदि इस सिस्टम में ट्रेन चालक जरा भी लापरवाही बरतता है तो दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है। ऑटोमौटिक सिग्नल सिस्टम में ग्रीन सिग्नल की स्थिति रहती है, जबकि अन्य सिग्नल सिस्टम प्रणाली में रेड सिग्नल की कंडीशन होती है।

आमतौर पर ग्रीन सिग्नल मिलने पर ही साधारण सिग्नल सिस्टम में ट्रेन आगे बढ़ती है। बताते है कि एक ट्रैक पर दो ट्रेन नहीं ली जा सकती। इसमें न सिर्फ संचालन बल्कि ट्रेन चालक की लापरवाही जिम्मेदार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें